एकलिंगजी रोड़ पर रोटरी क्लब मेवाड़ ने रोपें 151 पौधें

उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ ने आज एकलिंगजी रोड़ पर फल एवं छायादार के 151 पौधें रोपें।
कार्यक्रम संयोजक एवं वृक्षारोपण समिति अध्यक्ष पवन कोठारी ने बताया कि क्लब अध्यक्ष डॉ.स्नेहदीप भानावत के जन्मदिन पर क्लब सदस्यों ने इस उत्साहपूर्वक आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सुनीत विनीता ओरडिया, दिनमय हिमांशी चौधरी, राहुल रेखा हरण,संजीव अरुणा जैन,योगेश. सोनल पगारिया, आलोक बिंदु अलावत,संदीप मोनिका सिंघटवाडिया, डॉ. स्नेह दीप रानू भानावत, पवन कोठारी, मुकेश शर्मा,लोकेश जैन,योगेश पालीवाल ने मिलकर चीकू,आम,नीम,बिलपत्र,अमलताश,जामुन,सहतुत, शीशम, कीकर, राम फल,सीता फल व उमरा के 10 फीट लम्बे पौधें रोपें। सदस्यो ने इन पौधों की देखभाल जिम्मा लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!