उदयपुर। उदयपुर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन की वार्षिक पिकनिक आज बड़ी स्थित बंजारा हिल्स में आयोजित की गई।
एसोसिएशन के सचिव जम्बू दलावत ने बताया कि इस पारीवारिक पिकनिक में 45 परिवारों ने भाग लिया। इस अवसर पर सदस्यों ने जहां विभिन्न प्रकार के खेलों का आनन्द लिया वहीं सदस्यों के लिये संास्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं व बच्चों ने ग्रुप एवं कपल डांस में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर कार्यकारिणी के रमेश शाह,के.क.ेगुप्ता,सुभाष गुप्ता,सुरेश धोका,भारत नागौरी,हितेश जैन,पारस खुरदिया,शैलेन्द्र कोठारी,नागेन्द्र जैन,सतीष पुरोहित,सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। संगठन अध्यक्ष पिं्रस दक ने सभी का आभार ज्ञापित किया। खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत किया।