ऋतुराज खन्ना बने बीसीआई उत्सव के अध्यक्ष, इवेंट एवं डेकॉर इंडस्ट्रीज को बढ़ाने के लिए काम करेगा बीसीआई उत्सव : मुकेश माधवानी

उदयपुर।  इवेंट एंड वेडिंग इंडस्ट्री का जाना मान नाम और क्यू इवेंट्स एंड वेडिंग्स के सीईओ ऋतुराज खन्ना को बीसीआई उत्सव का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ऋतुराज खन्ना ने अपनी नियुक्ति पर कहा, बीसीआई का उद्देश्य भारतीय वेडिंग और इवेंट इंडस्ट्री को एक मंच देना है, जहां इनोवेशन, क्रिएटिविटी और बिजनेस ग्रोथ को बढ़ावा मिले। बीसीआई उत्सव एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा, जहां इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स, डिजाइनर्स, वेडिंग प्लानर्स और वेंडर्स एक साथ आकर नए ट्रेंड्स और अवसरों पर चर्चा करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि बीसीआई उत्सव को ग्लोबल लेवल पर पहचान मिले और भारतीय इवेंट एंड वेडिंग इंडस्ट्री को और सशक्त बनाया जाए।

ऋतुराज खन्ना के अनुभवों का लाभ बीसीआई उत्सव को मिलेगा : बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने ऋतुराज खन्ना को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “ऋतुराज जी भारतीय इवेंट एंड वेडिंग इंडस्ट्री का एक प्रतिष्ठित नाम हैं। उनकी लीडरशिप और अनुभव से बीसीआई उत्सव को नया आयाम मिलेगा। उनके विजन और इनोवेटिव आइडियाज से यह मंच इंडस्ट्री के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।

मुकेश माधवानी ने बताया कि ऋतुराज खन्ना जल्द ही कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे, जिसमें इंडस्ट्री के जाने-माने विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा। उनकी अगुवाई में बीसीआई उत्सव भारतीय वेडिंग एंड इवेंट इंडस्ट्री के लिए एक प्रभावशाली मंच बनेगा, जिससे  इवेंट से जुड़े व्यापारियों को फायदा होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!