मुआवजे के साथ मिलेगी एक संविदा तथा एक अनुकंपा नौकरी
उदयपुर बंद का आह्वान लिया वापस
उदयपुर, 28 जुलाई (ब्यूरो): सलूंबर जिले के अदवास गांव में हुई अध्यापक शंकरलाल की हत्या के मामले में चौथे दिन 31 लाख के मुआवजे व परिवार के दो लोगों को नौकरी देने के नाम पर आखिरकार समझौता हो गया। रविवार को दिनभर चले समझाइश के लम्बे दौर के बाद शाम होते—होते 31 लाख के मुआवजे पर सहमति बनी, जबकि मांग 1 करोड़ की थी। इसमें से सवा 13 लाख चिरंजीवी तथा बाकी अन्य सरकारी मदों से मिलाकर 31 लाख रूपय पीड़ित पक्ष को दिए जाएंगे। साथ ही परिवार में एक सदस्य को संविदा व एक को अनुकंपा पर नौकरी भी दी जाएगी। मृतक के गंभीर रूप से घायल पिता का उपचार सरकार करवाएगी। इस दौरान विधायक फूलसिंह मीणा, सांसद मन्नालाल रावत, कमिश्नर राजेद्र भट्ट, आईजी अजयपाल लांबा सहित पूर्व जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल व मृतक के परिजन भी मौजूद थे। समझौता होते ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू हो गई।
कैफे के गल्ले से चुराए 27 हजार
उदयपुर, 28 जुलाई (ब्यूरो): शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 24 जुलाई की रात को अज्ञात बदमाशों ने एक कैफे के गल्ले से नकदी गायब कर दी। पुलिस के अनुसार पंकज शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी जगत थाना कुराबड़ हाल सेक्टर—4 हिरण मगरी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके कैफे से 24 जुलाई की रात को अज्ञात बदमाशों में गल्ले में रखे करीब 25700 रूपय व कुछ जरूरी सामान भी चुरा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों के तलाश शुरू कर दी है।