हरियाली अमावस्या मेला

कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
उदयपुर, 30 जुलाई। उदयपुर शहर के फतहसागर की पाल एवं सहेलियों की बाड़ी क्षेत्र में आगामी 04 व 05 अगस्त को आयोजित होने वाले हरियाली अमावस्या के दो दिवसीय मेले के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल के आदेशानुसार इन दो दिवसों में फतहसागर की पाल पर बड़गांव तहसीलदार पर्वत सिंह तथा सहेलियों की बाड़ी क्षेत्र में यूडीए तहसीलदार अभिनव शर्मा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
वीमेन्स टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
उदयपुर, 30 जुलाई। आईसीआईसीआई आरसेटी संस्थान के साझे में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में संचालित अखिल भारतीय कृषिरत महिला अनुसंधान परियोजना के तहत संचालित प्रोजेक्ट अंतर्गत बडगांव ब्लॉक के थूर में वीमेन्स टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि एमपीयूएटी की सीनियर साइंटिस्ट डॉ. विशाखा सिंह, जूनियर साइंटिस्ट डॉ. सुमित्रा मीना, आईसीआईसीआई आरसेटी के ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर वैभव गुप्ता, हर्ष हिमावत एवं प्रकाश कुमावत ने दीप प्रज्वलन कर एवं सभी महिलाओं को प्रशिक्षण में काम आने वाली स्टेशनरी टूलकिट देकर किया। आरसेटी के शरद माथुर ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 महिलाओं को मास्टर ट्रेनर शबनम बानों द्वारा विविध प्रकार के परिधानों की सिलाई सिखाई जाएगी। साथ ही प्रशिक्षुओं को उदयपुर में संचालित विभिन्न परिधान विक्रताओं एवं बुटीक इत्यादि से संपर्क करके आजीविका से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।
प्लेसमेंट शिविर में 32 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन
उदयपुर, 30 जुलाई। उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय परिसर में मंगलवार को केम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया। उपनिदेशक (रोजगार) ने बताया कि इस शिविर में लगभग 111 आशार्थियों ने भाग लिया, जिनमें 32 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया। उपनिदेशक ने बताया कि शिविर में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड उदयपुर की ओर से 17 एवं एलआईसी ऑफ इंडिया उदयपुर की ओर से 15 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!