श्री एकलिंगनाथ सेवा संगठन ने एक और बेटी को गोद लिया, महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

जहां कहीं भी बेटी को सहयोग और सुरक्षा की जरुरत होगी संगठन आगे आएगा: बागडी
उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से एक और बेटी को गोद लिया गया है। संगठन की ओर से जोधपुर में महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर इस बेटी को गोद लिया गया।
इस मौके पर समारोह में श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने कहा कि संगठन का मूल ध्येय ही बेटी बचाओ-बेटी पढाओ है इसलिए जहां कहीं भी बेटी को सहयोग और सुरक्षा की जरुरत होगी वहां संगठन के कार्यकर्ता तैयार खडे मिलेंगे। बागडी ने कहा कि जोधपुर में सेवा कार्य की शुरुआत होने से सौहार्द बढ रहा है और खुशी की बात है कि महिलाओं को आगे बढाने और उन्हें स्वरोजगार से जोडने के लिए महिलाएं ही आगे आ रही हैं। यहां परी नाम की एक बच्ची को गोद लिया गया है जिसको संगठन की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा। यह बच्ची फिलहाल नानी के पास रह रही है, लेकिन नानी भी वृद्वावस्था में है। बागडी ने बताया कि 17 मई को संगठन की ओर से निशुल्क सामूहिक विवाह भी करवाया गया जिसको लेकर समाजों में काफी उत्साह रहा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मेनारिया ने संगठन की ओर से किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर में संगठन द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों से प्रेरित होकर जोधपुर की महिलाओं ने भी संगठन की शाखा स्थापित की है। बुधवार को यहां संगठन के बैनर बनर तले गुजरवास में सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। यहां दूसरे चरण में करीब 250 महिलाएं सिलाई, ब्यूटी पार्लर और मेहंदी का प्रशिक्षण लेंगी। जोधपुर शाखा की जिलाध्यक्ष संतोष राठौड ने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोडने के लिए कई अन्य कोर्स भी लाए जाएंगे। वर्तमान में महिलाओं में काफी उत्साह है। इस मौके पर विशेष अतिथि महिला कांस्टेबल सुनीता व इंदिरा के साथ ही सरपंच धनाराम थे। इस मौके पर महिला कार्यकर्ता नंदिनी शेखावत, जिला सचिव रेखा, शोभा, ज्याोति, रिंकू व रेखा आदि ने कार्यक्रम में महिलाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!