डूंगरपुर,04सितंबर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने घोषणा की है कि कांग्रेस उपचुनाव में राज्य की सभी 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। गठबंधन का फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा और उसका निर्णय सभी के लिए मान्य होगा। डोटासरा ने सागवाड़ा में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में यह बात कही। डोटासरा ने उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा करते हुए बताया कि कांग्रेस संबंधित जिलों में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस सभी 6 सीटों पर जीत हासिल करेगी। इसके अलावा, डोटासरा ने भाजपा सरकार पर भी कड़ा प्रहार किया, उनके 9 माह के कार्यकाल को असफल बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रशासनिक तंत्र प्रभावी रूप से काम नहीं कर रहा है, और जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने सत्ता में आने के बाद जनता को भ्रमित किया और अब लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।पेपर लीक मामले पर डोटासरा ने सख्त कार्रवाई की मांग की और आरपीएससी के पुनर्गठन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षा विभाग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षा मंत्री की भूमिका सवालों के घेरे में है और सरकारी स्कूलों में नामांकन घट रहे हैं। उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि साइकिलों के रंग बदलने के बजाय, कुछ ठोस कदम उठाए जाने चाहिए थे।
Related Posts
-
सिटी पैलेस में हाथियों के युद्ध अभ्यास करने का प्राचीन दृश्य फिर जीवंत हुआ, भावी पीढ़ी देख-सुन सकेगी यह गौरवशाली इतिहास
Udaipurviews9 hours agoसिटी पैलेस में नवनिर्मित फाइबर के दो हाथियों का राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने उद्घाटन किया फोटो उदयपुर। सिटी पैलेस के हाथी अगड़ में हाथियों को महावतों के माध्यम से युद्ध अभ्या... -
दिव्यांगों ने लिया कम्प्यूटर प्रशिक्षण
Udaipurviews9 hours agoउदयपुर, 16 सितम्बर। नारायण सेवा संस्थान में दिव्यांगजन के स्वर रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के तहत सोमवार को 24वें कम्प्यूटर प्रशिक्षण बैच का समापन हुआ। सेवा महातीर्थ बड़ी स्थित संस्थान... -
होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ने जयपुर में आयोजित ट्रैवल मार्ट में शामिल होकर उदयपुर संभाग का प्रचार-प्रसार किया
Udaipurviews9 hours agoउदयपुर। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान ने बिरला ऑडिटोरियम, जयपुर में आयोजित राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट में स्टॉल लगाकर भाग लिया। फेडरेशन के उदयपुर संभाग अध्यक्ष राकेश चौधरी एवं कार्... -
श्रेष्ठ कार्य करनेवाले 35इंजीनियरों, 25 सेवानिवृत्त अभियंताओं , संभाग स्तर पर सम्मानित 10 अभियंताओं को माला एवं पगड़ी से पंजाब राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के मुख्याथिति में स्वागत
Udaipurviews9 hours agoउदयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान इंजीनियर उदयपुर (पीडब्ल्यूडी, पीएचईड, जल संसाधन विभाग, यूआईटी, नगर निगम, रीको,विद्युत प्रसारण निगम,एवीवीएनएल ,वाटर सेट, पंचायती राज विभाग ,राजस्थान हाउ... -
अशोका पैलेस में सुर साधकों ने कैवल्या से सीखे सिंगिंग टिप्स और धमाकेदार काव्यगोष्ठी सम्पन्न – माधवानी
Udaipurviews9 hours agoउदयपुर - शहर की जानी-मानी सांस्कृतिक संस्था सुरों की मण्डली और साहित्यिक संस्था लफ़्ज़ों की महफ़िल के तत्वावधान में अशोका पैलेस के मधुश्री ऑडिटोरियम में दो भव्य, ऐतिहासिक और यादगार... -
भारतीय कृषि अभियंता संगठन ने मनाया अभियंता दिवस
Udaipurviews9 hours agoउदयपुर, 15 सितंबर। भारतीय कृषि अभियंता संगठन की राजस्थान इकाई द्वारा महाराणा प्रताप तकनीकी एवं कृषि विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सभागार में रविवार ...