उदयपुर। ं गोवा एमेच्योर किक बॉक्सिंग फेडेरशन एवं वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा गोवा के मापुसा मे सीनियर राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में उदयपुर के तीन खिलाड़ियों ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें सकीना ने किक बॉक्सिंग के लो किक इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता, इसी प्रकार गौरव कामरिया ने पॉइंट फाइट के टीम इवेंट में कांस्य पदक जीत शहर का नाम रोशन किया। दोनों ही खिलाड़ियों ने किक बॉक्सिंग की बारीकियां उदयपुर किकबॉक्सिंग संघ के जिला सचिव पंकज चौधरी से सीखी।
पंकज चौधरी ने बताया कि सकीना ने अपने सभी मुकाबले एकतरफा अंदाज़ में जीते उनका फाइनल मुकाबला मेघालय की वेल्डोना से हुआ जिन्हे 3-0 के अंतर से हरा स्वर्ण पदक जीता। वही दूसरी ओर गौरव कामरिया ने भी टीम इवेंट में शानदार खेल दिखाया जहां उन्हें सेमीफइनल में कड़े संघर्ष में हार का सामना करना पड़ा और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। नेशनल चैंपियन सकीना जो फतेहनगर की निवासी है जिन के पिता अब्दुल रज़ाक प्राइवेट माइनिंग फर्म में फील्ड इंचार्ज के पद पर कार्यरत है इस अवसर पर उनके अपने गाँव पहुँचने पर सम्पूर्ण गाँववासियो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने 2 स्वर्ण, 5 रजत व 6 कांस्य पदक जीते। सभी खिलाड़ियों को राजस्थान किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव पुष्पेंद्र गुर्जर ने शुभकामनाये दी।