नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर सम्पन्न

उदयपुर,7 जुलाई। श्री सोमेश्वर महादेव एवं श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर निर्माण एवं विकास समिति, सृष्टि एन्क्लेव, हिन्द विहार मेलडी माता, उदयपुर के तत्वावधान में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न रोग विशेषज्ञों के अलावा प्रमुख समाजसेविसयों की सेवाएं उपलब्ध रही।
शिविर में कान, नाक और गले से संबंधित रोगों जैसे कान का बहना, सुनने में कमी, साइनस, एलर्जी, थायराइड आदि की जांच डॉ. जे.पी. बड़गुर्जर (एम.एस. ईएनटी) द्वारा की गई तथा डॉ. तरुण ओदिच्य (ऑर्थोपेडिक सर्जन) ने हड्डी व जोड़ रोगों, साइटिका, आर्थ्रोस्कोपी, सर्वाइकल, गठिया, कमर दर्द जैसे लक्षणों की जांच कर लोगों को जरूरी सलाह दी एवं डॉ. गुंजन व्यास (एम.डी. मेडिसिन) ने मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, टायफाइड, टीबी, लीवर रोग, थायराइड, डायबिटीज, हाई बीपी व स्ट्रोक आदि से जुड़ी जांचें कर मरीजों को परामर्श दिया। शिविर में प्रमुख समाजसेवी एवं रक्तदाता रविंद्र पाल सिंह “कप्पू” द्वारा ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच निशुल्क की गई। शिविर की विशेष बात यह रही कि इसमें “क्या आप थायरोनॉर्मल हैं?” अभियान के तहत थायराइड जांच हेतु TSH ब्लड सेम्पल लिए गए।  शिविर में 180से 200 लोगों ने भाग लिया। शिविर में हर्षित औदिच्य, गोपाल नागर, हुक्मीचंद, जगदीश लोहार, आशुतोष, रीगल पंचाल दिग्विजय सिंह एवं त्रिभुवननाथ व्यास आदि की सेवाएं सराहनीय रही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!