उदयपुर। यूनिवर्सिटी रोड स्थित ए-वन सी. सै.स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों के साल भर के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए सभी विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट्स एग्जीबिशन भी लगायी गयी। जिसे देखकर सभी अभिभावकों ने खूब सराहा।
इस प्रदर्शनी में बतौर अतिथि आये सुखाडिया विश्वविद्यालय के प्रो.डां. रक्षित आमेटा ने भी छात्रों की कला को सराहा। एग्जीबिशन में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट एयर व वाटर पोल्यूशन को रोकने और एन्टी सुसाइड फैन विषय पर आधारित प्रोजेक्ट्स खास आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यालय निदेशक डॉ एम एल चांगवाल ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में ऐसे प्रोजेक्ट्स एग्जीबिशन बड़े स्तर पर करने की बात कही।
ए-वन सी. सै.स्कूल में लगी बच्चों द्वारा बनायी गई पेन्टिंग की प्रदर्शनी
