प्रतीक जैन
खेरवाडा, विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने आज निर्माणाधीन राजकीय कृषि महाविद्यालय खेरवाडा का मौके पर जाकर निरीक्षण करने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं उपस्थित भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार के इजीनियर को निर्देश दिए की भवन निर्माण में ली जा रही सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्धारित अवधि में निर्माणाधीन भवन का कार्य पूर्ण करें। इस अवसर पर पूर्व सरपंच एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के अध्यक्ष रूप लाल मीणा, लेम्पस अध्यक्ष पंडित मोहन लाल, पूर्व सरपंच हरीशचन्द्र खराडी, अर्जुन लाल मीणा, ललित मीणा क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।