डॉक्टर्स ने किया 103 यूनिट रक्तदान

उदयपुर, 30 मई। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के भावी चिकित्सकों ने अपने दो साथी चिकित्सकों की अकाल मृत्यु पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 103 यूनिट रक्तदान  किया गया।
रजिडेन्ट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपेंद्र सेवदा ने बताया कि एमबी चिकित्सालय परिसर के ब्लड बैंक में शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 4:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज के भावी चिकित्सकों ने अपने दो साथी चिकित्सकों की अकाल मृत्यु पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजित कर103 यूनिट रक्तदान किया गया।
शिविर का शुभारंभ आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर विपिन माथुर द्वारा किया गया एवं अध्यक्षता एमबी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर  आर एल सुमन ने की। शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित करने मे संदीप नागर, जयंत नागर, अंकित मालव, अकाश चौहान, सचिन देव क्षीतिज शर्मा एवं वैभव मंगल का विशेष सहयोग रहा । शिविर में ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर संजय प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में टीम ने शिविर को सफल बनाया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!