राजसमंद:बजट घोषणाओं से लेकर हर योजना की जिला प्रशासन ने की समीक्षा

-27 से 29 को महास्वच्छता अभियान, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर नववर्ष से करें स्वच्छ-सुंदर कार्यालयों में प्रवेश :कलक्टर
-योजनाओं का लाभ आमजन का अधिकार, नहीं दे पाए तो होना चाहिए अपराधबोध, यह हमारा कर्तव्य :कलक्टर

राजसमंद 18 मार्च। अगर जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ नहीं दिला पाए तो हमें अपराधबोध की अनुभूति होनी चाहिए, क्योंकि यह हर व्यक्ति का अधिकार है कि उसे समुचित ढंग से योजनाओं-कार्यक्रमों का लाभ मिले, हमारा भी कर्तव्य है कि कोई वंचित न रहे। यह बात जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने मंगलवार को अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कही। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, एसडीओ बृजेश गुप्ता सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।जिला कलक्टर ने बैठक की शुरुआत बजट घोषणा 2025-26 की समीक्षा के साथ की जिस पर उन्होंने प्रत्येक घोषणा पर संबंधित विभाग से भूमि आवंटन एवं प्रस्तावों को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया।बजट घोषणाओं 2024-25 के लंबित स्वीकृतियों को लेकर कलक्टर ने कहा कि वे स्वयं भी विभागों के उच्चाधिकारियों को अपनी ओर से स्वीकृतियाँ जल्द जारी करने हेतु पत्र भेज चुके हैं और फोन पर बात कर चुके हैं, जिला स्तरीय अधिकारी भी मुख्यालय संवाद कर स्वीकृतियाँ जल्द जारी करवाएं।कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि अब हर काम ई फ़ाइल पर होगा, ऐसे में सभी विभाग इसका सख्ती से पालन करें। अगर प्रशिक्षण की आवश्यकता है तो डीओआईटी देगा, लेकिन हर हाल में 1 अप्रैल के बाद सभी काम ई फ़ाइल पर ले जाएं जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित हो।इसके अलावा उन्होंने डीईओ (प्रारम्भिक) राजेन्द्र गगगड़ से अपार आईडी, बच्चों के आधार कार्ड की स्थिति, मिड डे मिल को लेकर निर्देश दिए। नाथद्वारा उपखंड में जन्म प्रमाण पत्रों में आ रही समस्या पर कलक्टर ने हाथों-हाथ उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक को फोन कॉल कर तहसीलदार, बीडीओ और सीबीईओ के साथ बैठक कर समन्वय से समाधान करने के निर्देश दिए ताकि बच्चों के जन्मप्रमाण पत्र समय पर जारी हो।जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से कलक्टर ने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल सप्लाई के एक्शन प्लान पर चर्चा की और कहा कि गत वर्षों के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए आमजन को गर्मी में समुचित ढंग से पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करें और किसी भी गाँव-धानी से शिकायत न आए। अगले माह वे इस पर विशेष बैठक भी लेंगे पीएमएफएमई योजना में लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द स्वीकृत करने के लिए लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए।
27 से 29 को पुनः स्वच्छता महाअभियान:जिला कलक्टर ने बैठक में कहा कि इस माह 27 से 29 मार्च तक दोबारा सभी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में विशाल स्वच्छता अभियान आयोजित होगा जिसके तहत सभी सार्वजनिक स्थलों, चिकित्सालयों, विद्यालयों, राजकीय कार्यालयों, कॉलोनियों, धार्मिक स्थलों, एंट्री पॉइंट्स, सार्वजनिक शौचालयों आदि की मिशन मोड पर सफाई होगी। कलक्टर ने कहा कि कार्यालयों की भी प्रभावी रूप से सफाई हो और चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव वर्ष से हम सभी अपने नए स्वच्छ कार्यालयों में प्रवेश करें और बेहतर सर्विस डिलीवरी दें।

ऑफिस सामग्री एसएचजी से खरीदें:कलक्टर ने निर्देश दिए कि कार्यालयों में काम आने वाली सामग्रियों जैसे फ़ाइल, फ़ोल्डर, कवर, मिड डे मिल के मसाले, बैग आदि राजीविका एसएचजी से क्रय करें क्योंकि ये सामग्रियाँ न सिर्फ गुणवत्ता से पूर्ण हैं बल्कि बाजार से कम दाम में उपलब्ध हैं।  उन्होंने कहा कि सभी विभाग सहयोग करेंगे तो एसएचजी की ग्रामीण महिलाएं और सशक्त होंगी।उन्होंने नगर निकायों, ग्रामीण विकास, चिकित्सा विभाग आदि बड़े विभागों को 26-27 मार्च तक एडवांस ऑर्डर तैयार करने के भी निर्देश दिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!