
पहली वागड़ी फिल्म- तण वाटे, का एआई वर्जन बनेगा
बांसवाड़ा-डूंगरपुर. पहली वागड़ी फिल्म- तण वाटे, का एआई वर्जन बनाने की तैयारी शुरू की गई है. पहली वागड़ी फिल्म- तण वाटे के निर्देशक प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि इस दिशा में फिल्म के प्रमुख कलाकार भंवर पंचाल, जगन्नाथ तेली के साथ प्रयास शुरू कर दिए हैं. प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि पचास लाख व्यूअर्स पार करनेवाले 'त्रिलोकपति' और ग्यारह लाख व्यूअर्स पार करनेवाले 'बजरंगबली' प्रोजक्ट से जुड़ने के अनुभव से लगता है कि आनेवाले समय में फिल्म निर्माण में एआई की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाएगी. याद रहे, 14 अगस्त 1986 को पहली वागड़ी फिल्म का मुहूर्त हुआ था, तो फिल्म…