मल्ला तलाई चौराहे पर ब्लॉक लॉक विकास कार्य का
लोकार्पण स्वच्छता की दिशा में नगर निगम की अहम पहल नगर निगम द्वारा अम्बेडकर मण्डल क्षेत्र अंतर्गत मल्ला तलाई चौराहा स्थित फुटपाथ पर ब्लॉक लॉक विकास कार्य का विधिवत उद्घाटन शहर के लोकप्रिय विधायक ताराचंद जैन एवं भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपालसिंह राठौड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अम्बेडकर मण्डल अध्यक्ष रणजीत सिंह दिगपाल ने किया। उद्घाटन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ब्लॉक लॉक विकास कार्य से रोड के पास फैले कचरे से निजात मिलेगी तथा क्षेत्र में स्वच्छता के साथ-साथ सुगम आवागमन और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा मिलेगा। यह कार्य शहर को साफ सुथरा रखने की दिशा में…
