लेकसिटी की माली काॅलोनी का अनूठा नवरात्रि उत्सव
....यहां गरबों के साथ हर रात्रि होता है सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ उदयपुर, 7 अक्टूबर। शहर के हिरण मगरी सेक्टर 3 की माली काॅलोनी स्थित कृष्णा वाटिका में चल रहे गरबे कुछ खास ही हैं। संभवतः मेवाड़ का यह एकमात्र गरबा होगा जिसकी शुरूआत तो देवी आरती से होती है परंतु मध्यांतर में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाता है। सनातनी विचारधारा को चतुर्दिक संवहित करने वाले डिवाइन ग्रुप के संस्थापक और नवरात्रि उत्सव के आयोजक कपिल पालीवाल बताते हैं कि पिछले 16 सालों से गरबा आयोजन और इसके साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का सिलसिला चल रहा…