
पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाला स्क्रब टाइफस जैसे घातक रोग से रहें सावधान
उदयपुर, 14 जुलाई। स्क्रब टाइफस रोग बचाव एवं उपचार विषय पर राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर में संगोष्ठी आयोजित की गई। संस्थान के डिप्लोमा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने कहा कि मानसुन के मौसम में मक्खी, मच्छर एवं बाह्य परजीवी बहुतायत में फैल जाते हैं विशेष तोर से पशुगृह, चारागाह गार्डन एवं नमी वाले क्षेत्र में वहां उपस्थित चिगर माईट के काटने से मनुष्यों में स्क्रब टाइफस रोग फैल जाता है। यह एक पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाला जुनोसिस रोग है। इससे मनुष्यों में तेज बुखार, सिर दर्द, मांस पेशियों में दर्द, खांसी एवं…