जलपक्षी परिवार एनाटिडे में बड़े हंस की एक प्रजाति है ग्रेलैग गूज
उदयपुर बर्ड फेस्टिवल उदयपुर, 28 दिसंबर। आगामी 11 से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाले उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के दसवें संस्करण के आयोजन को लेकर पक्षी प्रेमियों व विशेषज्ञों में खासा उत्साह है। पक्षी विशेषज्ञ देवेन्द्र श्रीमाली ने ग्रेलैग गूज या ग्रेलैग गूज (एंसर एनसर) का अध्ययन कर विस्तारपूर्वक वर्णन किया है। श्रीमाली के अनुसार ग्रेलैग गूज (एंसर एनसर) जलपक्षी परिवार एनाटिडे में बड़े हंस की एक प्रजाति है और जीनस एनसर की प्रकार की प्रजाति है। इसमें धब्बेदार वर्जित भूरे व सफेद पंख, नारंगी चोंच व गुलाबी पैर हैं। एक बड़ा पक्षी इसकी लंबाई 74 से 91 सेंटीमीटर (29…
