
77 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया
उदयपुर . 5 अगस्त 2023 को 77 वें स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रान्त कार्यालय बलराम भवन,सवीना उदयपुर में प्रातः 9 बजे आयोजित किया गया। झंडारोहण श्री छगन, जिला अध्यक्ष, उदयपुर श्री वरदीचंद, श्री दिलीप लोहार महानगर अध्यक्ष,भारतीय किसान संघ द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अतिथिगण ने अपना वक्तव्य प्रदान किया। स्वतंत्रता दिवस विषय पर पाथेय श्री परमानंद प्रान्त सगंठन मंत्री,भारतीय किसान संघ का प्राप्त हुआ । अखंड भारत विषय पर वक्तव्य प्रदान किया । वर्तमान समय में हो रही राष्ट्रीय समस्याओं व उनके समाधानो बताऐ, किसान जैविक खेती करे, रासायनिक खाद का उपयोग नही कर गो-आधरित खाद से खेती…