भविष्य उनका साथ देता है ,जो पुरुषार्थ और अपने सपनों की सुन्दरता में विश्वास करते हैं
उदयपुर। रॉयन इंटरनेशनल स्कूल उदयपुर का बिल्डिंग अ बेटर फ्यूचर थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव ‘मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, डॉ. विजय लक्ष्मी चौहान,कर्नल नरेंद्र सिंह शक्तावत,एलीमेंट्री डियो वीरेंद्र यादव, इंटरनेशनल बास्केटबॉल प्लेयर महेंद्र , ललित दक (सेकंड्री डियो) , रोटरी क्लब अशोका के अध्यक्ष मुकेश माधवानी, श्रीमतीमाला सुखवाल का स्वागत रायन पद्धति के अनुसार गमले में लगे पौधों और कलात्मक रायनाइट्स द्वारा बनाई गई रचनात्मक पेंटिंगों से किया गया। रायन ग्रुप के चैयरमेन ‘डॉ.ए.एफ.पिंटो ‘के विज़न पॉइंट ‘कला एवं संस्कृति ‘ को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का…
