
विद्यापीठ में 77 वॉ स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया
कई बलिदानों के युग पुरूषों के बाद मिला है, हमें यह आजादी का अमृत - प्रो. सारंगदेवोत विश्व में लोकतंत्र की जननी है भारत - प्रो. सारंगदेवोत राजस्थानी, देश भक्ति गीतों पर रंगारंग दी प्रस्तुति उदयपुर 16 अगस्त / 77वें स्वाधीनता दिवस पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के श्रमजीवी महाविद्यालय, प्रतापनगर परिसर, डबोक परिसर में कुलपति प्रो. एस.एस. सांगदेवोत ने झण्डरोहरण कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। मुख्य समारोह डबोक परिसर में एग्रीकल्चर महाविद्यालय के प्रांगण में राजस्थान विद्यापीठ, 5 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में समारोह हुआ जहॉ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने झण्डारोहण…