एडीप योजनान्तर्गत अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित
राजसमन्द/सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा देश में 75 कैंप दिव्यांगों को उपकरण वितरण हेतु आयोजित किए गए । यह कैम्प जिले में आज शनिवार को भिक्षु नीलयम राजनगर में आयोजित किया गया । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता केंद्रीय मंत्री विरेंद्र कुमार भी इस कार्यक्रम से ऑनलाइन वी. सी.द्वारा जुड़कर दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण की बात की तथा इस आयोजन को दिव्यांगों को संबल प्रदान करने हेतु किया जाना बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रतनी देवी ने बताया कि दिव्यांग लाभान्वित योजना के अंतर्गत अंग उपकरण वितरित किये जा रहे है,इन कैम्प के माध्यम से अधिक से अधिक दिव्यांग…
