
राजसमंद : बढ़ते तापमान को देखते हुए लू तापघात से करें बचाव – डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल
लू तापघात को लेकर विभागीय एडवायजरी हुई जारी राजसमंद, 15 अप्रेल। प्रदेश में बढ़ते तापमान को मध्येनजर रखते हुए गर्मी में लू - तापघात से बचाव एवं उचार के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी जारी की है। जिसको लेकर सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये है। आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर -घर संपर्क के दौरान एवं ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समितियों की बैठक में लू - तापघात को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिये निर्देशित किया है। क्या है लू तापघात... सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया…