
वैदिक मंत्रोच्चार एवं जयकारों के साथ सीसारमा में शांतिनाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न
- कुम्भलगढ़ के प्राचीन 300 जिन मंदिरों के इतिहास की पुस्तक का किया विमोचन - आचार्य भगवंत पद्म भूषण रत्न सुरिश्वर महाराज संघ की निश्रा में हुआ आयोजन उदयपुर 24 अप्रैल। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में झीलों की नगरी के अतिप्राचीन सीसारमा गांव में स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर के दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण एवं शांतिनाथ भगवान के जयकारों के साथ हुआ। जिसमें आचार्य विजय पुण्य रत्न सूरीश्वर महाराज व आचार्य विजय यशोरत्न सूरीश्वर महाराज की प्रेरणा एवं तपस्वीरत्न आचार्य भगवंत पद्म भूषण रत्न सुरिश्वर महाराज, प्रन्यास प्रवर ऋषभ रत्न विजय महाराज, पंन्यास…