
भीलवाड़ा में बोले खड़गे, भाजपा लाल डायरी सामने तो लाए, फालतू में डराना बंद करे
उदयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में आयोजित किसान सम्मेलन में भाग लिया। जिसमें उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपाई लाल—पीली डायरी के नाम पर डराने का काम करते हैं। यदि कोई लाल—पीली डायरी है तो वह सामने लाएं। हम कोर्ट में लड़ेंगे। किसान सम्मेलन में राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए। किसान सम्मेलन में 931.92 करोड़ के 409 कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, कांग्रेस में हमेशा सब मिलकर लड़ते हैं, लेकिन कैप्टन एक ही होता है।…