पर्यटन ही नहीं सेवा के लिए भी मशहूर है उदयपुर-भगवान प्रसाद गौड़
झीलों की नगरी उदयपुर का नाम जैसे ही जहन में आता है तो अरावली पर्वतमालाओं की सुंदर छटाओं के साथ प्रफुल्लित प्रकृति की कल्पनाएं यकायक मन में सजने धजने लगती है। सच में उदयपुर धरती पर स्वर्ग सा है। वर्षों पहले सन 1829 में अंग्रेजी राज में उदयपुर यात्रा पर आये ईस्ट इंडिया कंपनी के एजेंट कर्नल जेम्स टॉड ने कहा था- "भारत का सबसे रोमांटिक स्थल" कोई है तो वह है-उदयपुर। महीनों तक उदयपुर में रहने के बाद किसी विदेशी द्वारा ऐसी टिप्पणी करना गौरवपूर्ण है। यहां की प्राकृतिक वादियां, लोगों का रहन सहन, संस्कृति-सभ्यता, परम्पराएं, रीति रिवाज, खान-पान,…
