
मेवाड़ ने 150 साल पूर्व बालिका शिक्षा की अलख जगाई, क्योंकि नारी से घर-परिवार-समाज-राष्ट्र चलता है : लक्ष्यराज सिंह मेवाड़
दो दिवसीय इंटेंजिबल कल्चरल हेरिटेज एनजीओज काॅन्फ्रेंस-2022 का आगाज दरबार हॉल में हुआ उदयपुर, 25 सितम्बर. इंटेंजिबल कल्चरल हेरिटेज एनजीओज काॅन्फ्रेंस-2022 का आगाज रविवार को मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की विशेष मौजूदगी में सिटी पैलेस के दरबार हॉल में हुआ। इससे पहले लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने देश-विदेश से आए मेहमानों का अतिथि देवोभवः की मेवाड़ी परम्परानुसार अभिवादन किया। इस अवसर पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि जिस तरह सांस्कृतिक धरोहरों के सतत और समावेशी विकास के लिए काम किए जा रहे हैं उसी प्रकार ‘शिक्षा परमोधरम’ जैसे सुविचारों के साथ आज से 150 वर्षों…