उदयपुर, 3 नवम्बर। फिनबरेला (Finbrella) द्वारा बिज़नेस सर्कल इंडिया (Business Circle India – BCI) के सहयोग से आयोजित किए जाने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। यह आयोजन एपेक्स हॉस्पिटल, उदयपुर द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन श्री मुकेश माधवानी (संस्थापक, बिज़नेस सर्कल इंडिया), श्री आर.के. गुप्ता (रेज़िडेंट डायरेक्टर, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री), पंडित धीरज वैदिक, श्रीमती अमृता बोकाडिया, श्री देवेंद्र सिंह करीर (संस्थापक, फिनबरेला) तथा श्री दीपक पर्सवानी (सह-संस्थापक, फिनबरेला) द्वारा किया गया।
यह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 9 नवम्बर 2025 (रविवार) को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच की सुविधा प्रदान करना है।
इस अवसर पर अतिथियों ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाएं। फिनबरेला और बीसीआई द्वारा किया गया यह प्रयास सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
