मैं भारत हु मुझ में बसता है भारत : रावत

प्रबुद्ध जन सम्मेलन में प्रभावी रहा प्रबुद्ध जन संवाद 
सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रम की श्रृंखला में भाजपा शहर जिला, उदयपुर द्वारा आज दिनांक 26 सितंबर 2025  प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया।   मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि प्रबुद्ध वर्ग संवाद एवं वरिष्ठ समाजजन का बहूमान का आयोजन पटेल सर्कल स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर रखा गया।
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक और शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन में उपस्थित प्रबुद्ध जनों का स्वागत और आभार व्यक्त किया और बताया की सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हो रहे विभिन्न सेवा कार्यों की श्रृंखला में आज भारत के विकास पर विचार मंथन करने के लिए हम सब यहां इकट्ठा हुए हैं।
सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक और प्रबुद्ध जन सम्मेलन कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद सामर ने कहा कि शहर के गणमान्य  प्रबुद्ध वर्ग शिक्षा चिकित्सा प्रशासन व्यापार यातायात फार्मा संस्कृति पर्यटन धार्मिक पंचायत नगर निकाय सहकारिता खनिज मार्बल केमिस्ट व्यवसाय होटल रेस्टोरेंट प्रतिष्ठित व्यवसाय कृषि खेल पशुपालन इत्यादि  से जुड़े 250 से ज्यादा की संख्या में उपस्थिती जागरूक नागरिक की निशानी है। सबका मिलकर देश के विकास पर संवाद करना और भारत के शीर्ष नेतृत्व की नीतियों पर अमल कैसे किया जाए पर अपने विचार रखना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है।
आत्मनिर्भर भारत संयोजक तखत सिंह ने कहा की 75 लाख बहनों के खाते में 10  हज़ार रुपए डाले जाएंगे, ताकि वह आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकें प्रधानमंत्री जी ने नापला बांसवाड़ा में कहा था कि मजदूरों के पसीने की बूंदे जहां टपकती हैं हम उनके हाथों से बनी स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर जोर दें स्वदेशी अपनाओ पर विभिन्न कॉलेजों में कार्यशाला का आयोजन किया जाए ।
शहर जिला महामंत्री और नेक्स्ट जन जीएसटी रिफॉर्म के संयोजक पारस सिंघवी ने एक देश एक कर प्रणाली के बारे में बताते हुए कहा कि जिसमें  दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुओं पर कर हटा दिया गया है और मात्र दो स्लैब लग रहे हैं 5% और 18 प्रतिशत जिसके परिणाम स्वरुप हर परिवार को 10 से 15000 का फायदा होगा ।
कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति डॉ उमाशंकर ने कहा कि लोकल फॉर वोकल को अपनाते हुए इस बार नवरात्रि से दिवाली त्योहार सीजन में आम जन स्वदेशी उत्पादों को खरीदने में ही रूचि दिखाएं और युवा वर्गअपने विचार और कार्यशाली के साथ आगे आए और अन्य युवाओं को प्रेरित करें।
सांसद मनालाल रावत ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि मैं भारत हूं एक बटा 144 करोड़ हूं। अब देश में तुष्टिकरण नहीं संतुष्टीकरण होगा सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास होगा क्योंकि वी द पीपल आफ इंडिया। खेल महोत्सव में अब तक 28000 पंजीयन हो चुके हैं और यह संख्या आगे निरंतर बढ़ रही हैं।
राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि हम सब मिलकर लोकल फॉर वोकल में भारत हूं और भारत सरकार की समस्त नीतियों को अक्षरस: पालन करते हुए देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में बहुत जल्द ला खडा करेंगे।
शहर जिला महामंत्री पंकज बोराणा ने युवाओं का आवाहन और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का स्वागत अभिनंदन करते हुए पधारे हुए समस्त प्रबुद्ध वर्ग का धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन और समग्रता देते हुए महामंत्री देवीलाल साल्वी ने कहा कि हम सब एकजुट होकर देश के विकास में सहभागी बनेंगे।
प्रबुद्ध जन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर उमाशंकर शर्मा पूर्व कुलपति एम एल कालरा पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश भट्ट सांसद मनालाल रावत राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया मौजूद थे और विशिष्ट अतिथि की भूमिका में पूर्व सभापति रवींद्र श्रीमाली अध्यक्ष भूमि विकास बैंक रेवा शंकर गायरी पूर्व महापौर रजनी डांगी पूर्व उप महापौर महेंद्र सिंह शेखावत और लोकेश द्विवेदी प्रधान प्रतिभा नागदा पूर्व प्रधान सेमारी सोनल मीणा पूर्व प्रधान मीरा मेघवाल पूर्व मंडी अध्यक्ष चंदा जैन उपस्थित थे।
इस अवसर पर कुछ वरिष्ठ प्रबुद्ध जनों का सम्मान किया गया पूर्व उप कुलपति डॉ उमाशंकर शर्मा पूर्व उप कुलपति मनोहर लाल कालरा चार्टर्ड अकाउंटेंट किशोर प्रभु लाल पाहुजा पूर्व संयुक्त रजिस्तरटार सहकारिता शांतिलाल शर्मा और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सीडी चारण का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली जगदीश शर्मा शंभू गमेटी जिला मंत्री खुशबू मालवीय प्रकाश अग्रवाल हजारी जैन गिरीश शर्मा तुषार मेहता अशोक शर्मा सिद्धार्थ शर्मा प्रवक्ता डॉ विजय दलाल भंवर सिंह देवड़ा मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत अशोक नागदा नरपत सिंह राव कृष्णकांत कुमावत राजेंद्र परिहार मांगू सिंह रावत सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक मोहित संध्या देवेंद्र साहू मनोहर चौधरी पुनीत सुखवाल इत्यादि बहुत बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन और कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंडल अध्यक्ष रुचिका जैन  प्रताप सिंह राठौड़ रंजीत सिंह दिगपाल डॉ अमित मेनारिया कमलेश शर्मा विजय आहूजा मोहन पटेल और मंडल महामंत्री राकेश जैन कुंदन चौहान विजयलक्ष्मी कुमावत विष्णु प्रजापत कनवर निमावत उपस्थित थे।
कार्यक्रम में दीप मंत्र डॉक्टर रेखा पालीवाल वंदे मातरम खुशबू मालवीय  राष्ट्रगान डॉ सीमा चंपावत और डॉ सोनीका जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया।
आगामी कार्यक्रम के 28 सितम्बर शहीद भगत सिंह जयंती प्रातः9बजे एवं मन की बात प्रातः11बजे  2से 15 अक्टूबर सहकार सदस्यता अभियान 21अक्टूबर जनसंघ स्थापना दिवस आदि कार्यकमों पर चर्चा की गई
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!