उदयपुर। शहर में आज कोलकाता किचन खेला गयां जहां बंगाली व बिहारी फूड का जायका खाने को मिलेगा।
अमृता सिन्हारॉय ने बताया कि जामन में एक प्रीमियम कैटरिंग सेवा और सपर क्लब का शुभारंभ किया। कोलकाता किचन उदयपुर में पहली बार केवल बंगाली और बिहारी व्यंजन परोस रहा है। कोलकाता किचन पावर कपल अमृता और शानू की एक पहल है, जो अपनी प्रीमियम कैटरिंग सेवा और सुपर क्लब के माध्यम से शहर को बिहारी और बंगाली व्यंजनों का स्वाद देना चाहते हैं।
शहर में खुला कोलकाता किचन,बंगाली व बिहारी फूड का मिलेगा स्वाद
