-रेलवे के उपक्रम कॉनकोर ने की घोषणा
उदयपुर, 23 अगस्त: भारतीय रेलवे के उपक्रम कॉनकोर ने उदयपुर से मोरबी के लिए रियायती भाड़े पर रेलगाड़ी द्वारा कंटेनर ले जाने की घोषणा की है। कॉनकोर उदयपुर से मोरबी के लिए की रियायती भाड़े 870 रुपए प्रति टन से कंटेनर ले जाएगा।
वर्तमान में उदयपुर के व्यापारी ट्रकों के माधयम से मॉल भेज रहे है। इस घोषणा से उदयपुर के व्यापारियों को मॉल भेजने का एक और विकल्प मिल जाएगा। साथ ही प्रतिस्पर्धा के बाजार में कुछ राहत जरूर मिलेगी। कॉनकोर के खेमली स्थित डिपो के प्रबंधक महेंद्र डागर ने बताया कि कॉनकोर के महाप्रबंधक विजय सिंह की स्थानीय व्यापारियों के साथ हुई बैठक में उदयपुर से मोरबी जाने वाले मॉल एवं भाड़े के बारे में विस्तृत चर्चा हुई थी। कॉनकोर ने व्यापारियों के पक्ष को सुनते हुए उदयपुर से मोरबी के लिए रियायती भाड़े पर कंटेनर ले जाने की सहमति जताते हुए इसकी घोषणा भी कर दी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कॉनकोर द्वारा उदयपुर से कोलकाता, गुवाहाटी, बैंगलोर एवं चेन्नई के लिए कंटेनर द्वारा रेल के माधयम से माल ले जाने की सुविधा पहले से उपलब्ध करवाई जा रही है।
उदयपुर, 23 अगस्त: भारतीय रेलवे के उपक्रम कॉनकोर ने उदयपुर से मोरबी के लिए रियायती भाड़े पर रेलगाड़ी द्वारा कंटेनर ले जाने की घोषणा की है। कॉनकोर उदयपुर से मोरबी के लिए की रियायती भाड़े 870 रुपए प्रति टन से कंटेनर ले जाएगा।
वर्तमान में उदयपुर के व्यापारी ट्रकों के माधयम से मॉल भेज रहे है। इस घोषणा से उदयपुर के व्यापारियों को मॉल भेजने का एक और विकल्प मिल जाएगा। साथ ही प्रतिस्पर्धा के बाजार में कुछ राहत जरूर मिलेगी। कॉनकोर के खेमली स्थित डिपो के प्रबंधक महेंद्र डागर ने बताया कि कॉनकोर के महाप्रबंधक विजय सिंह की स्थानीय व्यापारियों के साथ हुई बैठक में उदयपुर से मोरबी जाने वाले मॉल एवं भाड़े के बारे में विस्तृत चर्चा हुई थी। कॉनकोर ने व्यापारियों के पक्ष को सुनते हुए उदयपुर से मोरबी के लिए रियायती भाड़े पर कंटेनर ले जाने की सहमति जताते हुए इसकी घोषणा भी कर दी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कॉनकोर द्वारा उदयपुर से कोलकाता, गुवाहाटी, बैंगलोर एवं चेन्नई के लिए कंटेनर द्वारा रेल के माधयम से माल ले जाने की सुविधा पहले से उपलब्ध करवाई जा रही है।