(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा,तहसील के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र की सीता देवी पत्नी नानालाल पटेल निवासी उपला थूरिया ने प्रकरण दर्ज कराया कि राम जी, गंगा देवी एवं सुभाष सभी निवासी उपला थूरिया ने बेवजह बिना कोई कारण बताएं प्रार्थीया सीता देवी एवं उसके पुत्र के साथ मारपीट की। सभी ने एक राय होकर दोनों के साथ मारपीट की जिससे दोनों के शरीर पर चोट पहुंची और घायल हो गए। थाना अधिकारी गणपत सिंह राठौड़ ने बताया कि विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर हेड कांस्टेबल लक्ष्मण लाल द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
प्रतीक जैन)
रफाकत कमेटी जवास के चुनाव संपन्न
खेरवाड़ा, समीपवर्ती गांव जवास में रफाकात कमेटी के चुनाव बाराती शाह दरगाह परिसर में संपन्न हुए। जिसमे सर्व सहमति से मोहम्मद आकिब को कमेटी प्रमुख, महफूज मकरानी उप प्रमुख व कार्यकारणी सदस्यो में मोहम्मद इमाम, सगीर, सफीक रजा, रफीक, अरकान, अयान, सोहिल, सलमान, मोइन आदि कार्यकारणी सदस्य चुने गए। नए कमेटी सदस्यों को और प्रमुख को जवास सुन्नतुल समाज व खेरवाड़ा सदर मोहम्मद हनीफ , नायाब सदर मोहम्मद आशिक व मुस्लिम समाज के उपखंड के प्रवक्ता आफताब मकरानी द्वारा मुबारकबाद पेश की गई।