भारत विकास परिषद द्वारा हरी ओम जनजाति छात्रावास में वृक्षारोपण 

खेरवाड़ा, भारत विकास परिषद शाखा खेरवाड़ा द्वारा हरी ओम जनजाति छात्रावास (आश्रम) मे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमे अखिल भारतीय सह श्रद्धा जागरण प्रमुख विनोद उपाध्याय,प्रदेश श्रद्धा जागरण प्रमुख मदन गर्ग,प्रदेश जनजाति सुरक्षा मंच लालूराम कटारा, जिला संघठन मंत्री ईश्वर लाल आमलीया, हीरालाल व भारत विकास परिषद के पूर्व प्रांतीय महासचिव शंकर लाल पंचाल,खेरवाड़ा सरपंच लक्ष्मी अहारी,प्रान्त प्रकल्प प्रभारी जगदीश चौहान, अध्यक्ष मुकेश टाक, सचिव डाया लाल कलाल, अमृत पंचाल,कोषाध्यक्ष रामस्वरूप सुथार, ओम व्यास, रणछोड़ व्यास ,दिलीप अहारी, दिनेश मीणा व अन्य सदस्य उपस्थित रहें। धन्यवाद मुकेश टाक ने ज्ञापित किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!