रोटरी क्लब अशोका द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भूपालपुरा को स्टेशनरी सामग्री का सहयोग एवं स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन 22 को

उदयपुर:रोटरी क्लब अशोका द्वारा 22 जुलाई 2025 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भूपालपुरा, उदयपुर में जरूरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरित कि जायेंगी ।
रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर अशोका के अध्यक्ष रो. राहुल माखीजा ने बताया की विद्यालय के कुल 130 विद्यार्थियों को कॉपियों उपलब्ध करवाई जाएँग एवं साथ ही छात्रो के स्वास्थ एवं नेत्र परीक्षण की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी ।
सचिव डॉ.रजनीश कुमावत ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा यह सामाजिक सहयोग उन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा, जो विभिन्न आवश्यकताओं के कारण शैक्षिक संसाधनों से वंचित हैं ।
इससे पहले यह निर्णय एक बैठक में लिया गया, जिसमे की क्लब संस्थापक रोटेरियन मुकेश माधवानी, रो.भानु पुर्बिया, रो. दिनेश अरोड़ा, रो.मो. अकबर, रो. डॉ. विनीत छड़वानी मौजूद थे जो अशोका पैलेस में संपन्न हुई, जहाँ रोटरी क्लब की मासिक पत्रिका भी सभी सदस्यों को वितरित की गई।
रोटरी क्लब अशोका उदयपुर द्वारा यह प्रयास सराहनीय है और इससे समाज में शिक्षा के प्रति सहयोग की भावना और भी सशक्त होगी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!