आमजन को बहाव क्षेत्र से दूर रहने के लिए समझाइश के निर्देश
उदयपुर, 19 जुलाई। अंचल में अच्छी बरसात के बाद झीलों में लगातार पानी की आवक के मद्देनजर जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार शाम स्वरूपसागर झील और ओवरफ्लो बहाव क्षेत्र का दौरा किया।
जिला कलक्टर मेहता नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना के साथ शनिवार अपराह्न बाद करीब 4 बजे स्वरूपसागर पुलिया पर पहुंचे। वहां उन्होंने झील का अवलोकन किया। साथ ही गेट खोलने की तैयारियां की जानकारी ली। जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज जैन ने बताया कि झील का वर्तमान गेज करीब 11 फीट हो चुका है। पानी की आवक जारी रहने पर किसी भी समय गेट खोल जा सकते हैं। जिला कलक्टर ने गेट खोलने से पूर्व बहाव क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् श्री मेहता फतहसागर काला किवाड़ पहुंचे। वहां उन्होंने लिंक नहर की सफाई के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पुला पहुंच अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने नगर निगम तथा विभागीय अधिकारियों को अतिवृष्टि की संभावना के मद्देनजर अलर्ट मोड पर रहने, बहाव क्षेत्रों में लोगों को पानी से दूर रहने तथा मवेशियों को भी दूर रखने के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों को फोन चालू रखने तथा किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित रेस्पोंस करने की भी हिदायत दी।
जिला कलक्टर ने किया स्वरूपसागर और बहाव क्षेत्र का दौरा
