उदयपुर। मातुश्री महिला क्लब व माहेश्वरी महिला गौरव ने आज कौशल्या गट्टानी के नेतृत्व में ब्रह्मकुमारी के साथ ओरियंटल पैलेस रिसेर्ट में ध्यान शक्ति से बढ़ाएं निस्वार्थ मातृ प्यार,विश्व एकता व विश्वास का अधार विषयक रचनात्मक कार्यशाला आयोजित की गई।
आशा कोठारी ने बताया कि ब्हमकुमारी से आयी बहिन रीटा दीदी व बी.के.सुनिता दीदी राजयोगिनी ने सभी महिलाओं को गहन अनुभूति करायी। क्लब की संरक्षिका जनक बांगड़ व सुनीता शर्मा ने सभी का स्वागत किया।
रीटा दीदी ने आभा झंवर व आशा नरानीवाल को ईश्वरीय भेंट प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यशाला में उपस्थित 70 से अधिक महिलाओं ने पुस्तिका व प्रसाद पा कर लाभान्वित हुई।
विश्व एकता व विश्वास का आधार विषयक कार्यशाला आयोजित
