उदयपुर। जय हनुमान रामचरित मानस प्रचार समिति ट्रस्ट उदयपुर (मेवाड़) द्वारा आगामी 24 अगस्त को अशोका पैलेस स्थित मधुश्री सभागार में पत्रकार-पुलिस सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।
समिति संस्थापक पं. सत्यनारायण चौबीसा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में सत्य, सेवा और सुरक्षा के प्रति समर्पित उन व्यक्तियों को सम्मानित करना है, जो अपने कर्तव्यों का निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निर्वहन कर रहे हैं। इस अवसर पर पुलिस विभाग के सजग अधिकारीगण एवं पत्रकारिता के निर्भीक प्रतिनिधि जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया है, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
पत्रकार-पुलिस सम्मान समारोह 24 अगस्त को
