गाजे बाजे के वृक्ष यात्रा निकाल कर साथ 51 परिवारों ने किया वृक्षारोपण

उदयपुर। ध्यानोदय तीर्थ बालीचा उदयपुर में गुरु माँ 105श्री सुप्रकाश मति माताजी के निर्देशानुसार आज भगवान शांतिनाथ के मोक्ष कल्यांक दिवस पर 51 परिवारों ने ध्यानोदय तीर्थ क्षेत्र में गाजे-बाजेे के साथ विशेष वृक्ष यात्रा निकालते हुए वृक्षारोपण किया।
ध्यानोदय तीर्थ के चेयरमैन ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि गुरु आदेश पर सभी श्रावकों ने प्रभु कामधेनु शांति पर विशेष सभी अमृत रस का अभिषेक एवं शांति धारा की। जिसका पुण्य विनोद भगवती रजावत, गौरव जैन एवं सीए कैलाश जैन ने लिया। उन्होंने बताया कि प्रभु के मोक्ष गमन पर्व पर शुद्ध देसी घी मे निर्मित बूँदी का लडडू चढ़ाया गया एवं वृक्ष यात्रा निकाल कर वृक्षारोपण करने का सन्देश किया।
सुप्रकाश ज्योति मंच के अध्यक्ष बादामीलाल, कोषाध्यक्ष सुरेश डागरिया, ट्रस्ट के दिलीप गोदावत सदस्य धर्मेंद्र रोड़ावत, गुनभद्र जैन, मनोज पाटनी, सुनील गोदावत, नारायण कंज्योत, जीतेन्द्र रजावत, सीए अरविन्द पाड़लिया आदि श्रावक-श्राविका उपस्थित थे। सुप्रकाश सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा विशेष ट्री गार्ड प्रदान किये गए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!