उदयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान इंजीनियर उदयपुर (पीडब्ल्यूडी, पीएचईड, जल संसाधन विभाग, यूआईटी, नगर निगम, रीको,विद्युत प्रसारण निगम,एवीवीएनएल ,वाटर सेट, पंचायती राज विभाग ,राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियरों ने भारी तादाद में अभियंता दिवस मनाने के लिए पटेल सर्कल पीएचडी ऑफिस मीटिंग हॉल में विशाल रूप से अभियंता दिवस मनाया गया सभा का प्रारंभ सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या जी की तस्वीर पर मुख्य अतिथि चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल महामहिम गुलाब चंद कटारिया माला दीप प्रज्वलन कर किया गया श्री कटारिया साहब ने भी अभियंताओं से कहा के हालात तनाव से डरना नहीं चाहिए यह एवं है कि कमियां थोड़ा कैसे दुरुस्त किया जाए इस बारे में सोचना चाहिए । उन्होंने कहा कि आज सड़कों का जाल गाँव गाँव तक पहुँचाने के लिए अभियंता बधाई के पात्र है ।न कि उन्होने कहा कि , राजनेता है योजनाएं बनाने एवम् बजट की व्यवस्था का काम करते हैं धरातल पर उतारने का काम तो अभियंता ही करते हैं ।कि इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उदयपुर के मेयर इंजीनियर जीएस टाक साहब एवं सभी राजकीय विभागों एवं उपक्रमों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे ।फेडरेशन ऑफ राजस्थान इंजीनियरके संयोजक शैलेंद्र चौहान ने बताया कि इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले35इंजीनियरों एवं 25 सेवानिवृत्त अभियंताओं एव जिला एवं संभाग स्तर पर सम्मानित होने वाले 10 अभियंताओं को का माला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया । स्वागत भाषण में फेडरेशन ऑफ राजस्थान इंजीनियर के संयोजक इंजीनियर शैलेंद्र चौहान ने उपस्थित सभी अभियंताओं का स्वागत किया एवं आह्वान किया की संविदा कर्मियों को जो 10,- 10 वर्षों से संविदा कर्मी इंजीनियर बने हुए हैं उनको सरकार से अपील की जल्दी से जल्दी परमानेंट किया जाए साथ ही कनिष्ठ अभियंताओं के वेतन विसंगतियों को दूर करने का आव्हान किया, पीडब्लूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अशोक जी शर्मा साहब ने इंजीनियर गुणवत्ता पर ध्यान देने के लिए आव्हान किया ,सभा के विशिष्ट अतिथि मेयर जीएसटी साहब ने इंजीनियरों को आह्वान किया कि सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वर्या जी के पद चिन्हों पर चले तथा उनके आदर्शों को ग्रहण करें एवं सभी इंजीनियरों को कहा कि आप आई आर सी के कोड पढ़े उनके अनुसार कार्य करवा लें, कार्यक्रम में इंजीनियर्स श्री अशोक कुमार उपाध्याय न फेडरेशन के कार्यों की जानकारी एवं सभी अभियंताओं से समर्पित भाव से कार्य करने का आव्हान किया । अभियंता जी एल जैन, DN सिंह , ईजी ऋषभ जैन , ईजी.अशोक शर्मा इत्यादि ने सभी से आव्हान किया कि फेडरेशन के कार्यों में अधिक से अधिक सक्रियता से कार्य करें ।कार्यक्रम प्रदीप कुमार पवार ने पावर इंजीनियर्स कनिष्ठ अभियंताओं को प्रमोशन के लिए एवं वेतन विसंगति के लिए दूर करने का आह्वान किया सरकार से मांग की l कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर जे. के. जैन साहब ने किया और धन्यवाद इंजीनियर अशोक कुमार उपाध्याय द्वारा ज्ञापित किया गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।
Related Posts
-
एमपीयूएटीः प्रदेश मूंगफली पर अनुसंधान हेतु महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के मंूगफली अनुसंधान निदेशालय, जूनागढ़ के मध्य सहमति पत्र
Udaipurviews6 hours agoउदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने आज दिनांक 07 अक्टूबर 2024 को मंूगफली पर अनुसंधान एवं विकास को उत्कृष्टता प्रदान करने तथा कृषकों की आय में वृद्धि करने ... -
रेसला ब्लॉक कुराबड़ के दीपक सोनी अध्यक्ष तो लोकेश व्यास महामंत्री निर्वाचित
Udaipurviews6 hours agoउदयपुर 07 अक्टूबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिछडी में आज राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ,रेसला, उदयपुर की जिला कार्यकारिणी के आव्हान पर कुराबड ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन ... -
विशेष रूप से सक्षम बालक बालिकाओं की संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आज से
Udaipurviews6 hours agoउदयपुर, 7 अक्टूबर// राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के दिशा-निर्देशानुसार ं उदयपुर संभाग के विशेष रूप से सक्षम बालक बालिकाओं की संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 8 अक्टूबर... -
दिवेर विजय से हुआ था भारत की विजय का शुभारंभ – अरुण कुमार
Udaipurviews6 hours agoप्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ‘ -संघ के सह सरकार्यवाह बोले, भारत के इतिहास के परिवर्तन के नायक थे महाराण प्रताप -मेवाड़ी वीरों के शौर्य को नमन के साथ दिवेर विजय महोत्सव समा... -
दस लाख लेकर किसी और के नाम कराई रजिस्ट्री, धोखाधड़ी का केस दर्ज
Udaipurviews9 hours agoउदयपुर, 7 अक्टूबर : शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो शातिर औरतों ने मिलकर एक शरीफ आदमी को दस लाख रुपए का चूना लगा दिया। पुलिस को दी रिपोर्ट में देवीलाल पुत्र पूरीवाल डांगी न... -
आधी रात को घर से चुराए 30 हजार, आरोपी गिरफ्तार
Udaipurviews9 hours agoउदयपुर, 7 अक्टूबर : जिले के टीडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने घर में घुसकर तीस हजार की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को दी नामजद रिपोर्ट में हीरालाल पुत्र पे...