राजस्थान विद्यापीठ के कंप्यूटर विभाग में 28 विधार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट में चयन

उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक विभाग डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में आईटी कंपनी रिवेंसर, एसकेजे इन्फोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया. संस्थान निदेशक प्रो. मंजू माण्डोत ने बताया की उक्त कैंपस प्लेसमेंट में विभाग में अध्यनरत बीसीए, ऍमसीए, ऍमएससी, पीजीडीसीए के विधार्थी काफी उत्साह के साथ सम्मिलित हुए. एसकेजे इन्फोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के विशेषज्ञ लियो सर ने विधार्थियों को सर्वप्रथम आईटी कंपनी के बारे में संशिप्त परिचय कराया, तत्पश्चात एचआर हेड रोहन कालरा के निर्देशन में विभिन्न पदों हेतु एक्सपर्ट टीम द्वारा विभिन्न चरणों में प्रीप्लेसमेंट वार्तायोग्यता और तकनीकी परीक्षणसमूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया गया. उक्त चयन प्रक्रिया के सम्पूर्ण होने के पश्चात कंप्यूटर विभाग के 28 विधार्थियों का अंतिम रूप से अच्छे पैकेज पर चयन किया गया I उक्त कैंपस प्लेसमेंट में डॉ मनीष श्रीमाली, डॉ भारत सिंह देवड़ा, डॉ गौरव गर्ग, डॉ प्रदीप सिंह शक्तावतडॉ भरत सुखवाल, डॉ दिलीप चौधरी, श्री दुर्गाशंकर, श्री मुकेश नाथ, श्री त्रिभुवन सिंह बमनिया, श्री मनोज यादव उपस्थित थेI 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!