हार के डर से मतदाता सूची के पुनीरक्षण (एसआईआर) से पलटे, प्रकाश कोठारी कर रहें हैं चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप
उदयपुर। ओसवाल सभा के आगामी चुनावों के मद्देनजर चुनाव संयोजक आनंदीलाल बम्बोरिया के निर्देश पर ओसवाल सभा की मतदाता सूची के पुनीरिक्षण (एसआईआर) के लिए आज जब अध्यक्ष पद प्रत्याशी संजय भण्डारी टीम के सदस्य मनीष गलुण्डिया, अरविन्द जारोली एवं सुधीर मेहता ओसवाल सभा कार्यालय पहुंचे तो चुनाव संयोजक टीम के सदस्यों ने मतदाता सूची के पुनीरिक्षण (एसआईआर) के लिए इंकार कर दिया और कहा कि चुनावों के कम समय को देखते हुए मतदाता सूची के पुनीरिक्षण (एसआईआर) और जो मतदाता सूची गत 31 दिसम्बर को जारी की गयी हैं उसी के आधार पर चुनाव कराएं जाएँगे, जबकि अब तक…
