
आरपीएससी सेकंड ग्रेड अध्यापक भर्ती परीक्षा : पहले दिन शांतिपूर्ण सम्पन्न, करीब 64 प्रतिशत रही उपस्थिति
उदयपुर,07 सितंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित सेकंड ग्रेड अध्यापक भर्ती परीक्षा के पहले दिन रविवार को जिले में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा समन्वय एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पहली पारी प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित सामान्य ज्ञान की परीक्षा में कुल 31 हजार 122 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 20 हजार 49 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जबकि 11 हजार 73 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार पहली पारी में 64.42 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। इसी प्रकार दूसरी पारी में आयोजित सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में 31 हजार…