
गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम
गणपति बाप्पा का धूमधाम से किया विसर्जन उदयपुर, 6 सितम्बर।अनंत चतुर्दशी के अवसर पर उदयपुर संभागभर में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। दस दिनों तक घर-घर और सार्वजनिक पंडालों में विराजमान गणपति बाप्पा का आज धूमधाम से विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही विभिन्न तालाबों, झीलों और घाटों पर जुटनी शुरू हो गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने पूरे उत्साह और भावनाओं के साथ अपने आराध्य को विदाई दी। शहर के मुख्य मार्गों पर गणपति विसर्जन की झांकियों, बैंडबाजों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से…