
एमटीएम तिराहे से पाण्डु नाले तक का रोड प्रथम चरण में अतिशीघ्र होगा चौड़ा: विधायक कोठारी
-100 फीट रोड के पास की मुख्य सड़क होंगी सुदृढ़ -यूआईटी को लिखा पत्र भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी ने यूआईटी सचिव को पत्र लिखकर शहर में 100 फीट रोड के पास सुखाड़िया सर्कल से पटरी पार कॉलोनीयों की तरफ जाने वाली मुख्य सड़के, रोड लाइट व रेल अंडरपास को अतिशीघ्र बनवाने के निर्देश दिए। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि पिछले दिनों सुखाड़िया सर्कल से पटरी पार जाने वाले मार्ग का विधायक, महापौर व सासंद द्वारा निरीक्षण किया था, उसमे सामने आया कि उक्त कॉलोनीयों हेतु पट्टा (90-बी) यूआईटी द्वारा जारी किए गए थे, यह क्षेत्र यूआईटी के…