
फादर्स डे पर वृद्धजनों के सम्मान में भावनात्मक कार्यक्रम, 100 से अधिक बुजुर्ग हुए शामिल
उदयपुर, 16 जून: फादर्स डे के अवसर पर शहीद सी. एस. राठौड़ फाउंडेशन और तारा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 'पिता: एक भावना, एक प्रेरणा' कार्यक्रम का आयोजन मां द्रौपदी देवी आनंद वृद्धाश्रम में किया गया। आयोजन में तारा संस्थान द्वारा संचालित द्रौपदी देवी आनंद वृद्धाश्रम और कृष्णा शर्मा वृद्धाश्रम के 100 से अधिक बुजुर्ग शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य उन वृद्ध पिताओं के प्रति प्रेम, कृतज्ञता और सम्मान प्रकट करना था, जिन्होंने अपना जीवन परिवार और समाज के लिए समर्पित कर दिया, लेकिन अब अपने परिवार से दूर हैं। दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, इसके बाद बुजुर्गों…