
मूल अधिकारों व मूल कर्तव्यो पर विधिक जागरूकता शिविर
(प्रतीक जैन) खेरवाड़ा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के अनुसार तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायालय खैरवाङा के न्यायाधीश एङीजे जगदीश कुन्तल के निर्देशन में पीएलवी चन्दूलाल मेघवाल द्वारा पहाङा में मूल अधिकारों व मूल कर्तव्यो पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें खङक निर्माण मजदूर संगठन की बैठक में संगठन पदाधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न 7 ग्राम पंचायत से जुड़े पहाङा कलस्टर से विभिन्न असंगठित श्रेणी के मनरेगा श्रमिकों, राजीविका, महिला स्वयं सहायता समूह, आजीविका ब्यूरो, महिला सुरक्षा सखी से जुड़े पुरूष महिलाओं को जानकारी दी…