आमने—सामने भिड़ीं बाइक, देवर की मौत, भाभी घायल
उदयपुर, 27 दिसंबर : दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत और उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक विनोद (19) पुत्र मगनीराम गायरी निवासी भाटो का मीनाणा अपनी भाभी कृष्णा पत्नी गोपाल पूर्विया निवासी निकुंभ को बाइक पर लेकर जा रहा था। रास्ते में एक तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विनोद और उसकी भाभी दोनों घायल हो गए। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। विनोद की स्थिति गंभीर होने पर उसे उदयपुर के एमबी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी…
