प्रतापगढ़: जन्म-मृत्यु पंजीयन को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
प्रतापगढ़, 17 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया के निर्देशानुसार जन्म-मृत्यु पंजीयन के सम्बंध में प्रशिक्षण/कार्यशाला मंगलवार को जगदीश कुमावत उप निदेशक सांख्यिकी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। प्रशिक्षण में पंचायती राज विभाग एवं चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। प्रशिक्षण में पीपीटी के माध्यम से जन्म-मृत्यु संशोधन अधिनियम 2023 के बारे में विस्तार से दी गई। साथ ही प्रतिभागियों ने पंजीयन से सम्बंधित आने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया जिनका निस्तारण किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज/पंजीयन के उपयोग के बारे में बताया, अन्त में पंजीयन में होने वाले विलम्ब/पोर्टल पर…