डोटासरा ने छात्र देवराज के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की
उदयपुर.कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने उदयपुर में छात्र देवराज की दु:खद हत्या के उपरांत आज उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। डोटासरा ने कहा की देवराज का परिवार जिस कष्ट और दु:ख से गुजर रहा है उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। राज्य सरकार द्वारा देवराज के परिवार से किया गया आर्थिक एवं अन्य सहायता का आश्वासन अभी भी अधूरा है। सरकार को चाहिए कि परिवार को जल्द से जल्द उचित न्याय एवं आर्थिक सहायता सुनिश्चित करें। इस मौके पर दिनेश खोड़निया, ताराचंद मीणा, पंकज कुमार शर्मा, फतेह सिंह राठौड़, कचरू लाल चौधरी डोटासरा के साथ मौजूद रहे। डोटासरा ने खेरवाड़ा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवीन कार्यालय भवन का उद्घाटन कर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। डोटासरा ने कहा की राजस्थान के मुख्यमंत्री सचिवालय में अधिकारियों के कमरे चैक करने की बजाय अगर अतिवृष्टि से परेशान किसान और आमजन का दर्द जानने निकलते तो ज्यादा अच्छा रहता। राजस्थान में अपराधियों का भय खत्म होता नजर आ रहा है। आम जनता पेयजल और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है। प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और सरकार की ओर से इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने गरीब एवं अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति व ओबीसी के गरीब बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा देने के लिए अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोले हैं, राज्य की भाजपा सरकार बन्द करना चाहती हैं। जिससे गरीबों के बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित रखना चाहती हैं। लेकिन हम अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय बन्द नही होने देंगे। इसी प्रकार से पूर्व की कांग्रेस सरकार की जो महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाऐं थी उन्हें भी बन्द नही होने देंगे। इसके लिए आपका सहयोग होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता को अनावश्यक परेशान करती हैं तो राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने विधायक डॉ. दयाराम परमार से कहा कि आने वाले विधान सभा क्षेत्र सलूम्बर के उपचुनाव में सहयोग देने का आग्रह किया। इससे पूर्व गोविन्द सिंह डोटासरा ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा के भवन पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का ध्वजारोहण करने के बाद विधिवत पूजा अर्चना कर नवीनीकरण भवन के पट्टीका का अनावरण व फीता काट कर उद्घाटन किया। डोटासरा ने ऋषभदेव में भगवान श्री केसरिया जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की एवं प्रदेश के कल्याण व प्राणी मात्र के उद्धार की कामना की। डोटासरा ने ऋषभदेव में जैन संत आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। एवं इस अवसर पर पूज्य संत पुलक सागर जी द्वारा रचित ग्रंथ 'पुलकसागरम्' के विमोचन भी किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि डोटासरा 4 सितंबर बुधवार को प्रातः 9:00 बजे सागवाड़ा से प्रस्थान कर 10:00 बजे सलूंबर पहुंचेंगे जहां सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा दोपहर 1:00 बजे सलूंबर से प्रस्थान कर दोपहर 2:00 बजे उदयपुर पहुंचेंगे और वायु मार्ग द्वारा जयपुर प्रस्तान करेंगे।