उदयपुर 21 अगस्त। सांस्कृतिक स्रोत व प्रशिक्षण केन्द्र (सीसीआरटी) क्षेत्रीय केन्द्र उदयपुर के नवनिर्मित प्रशासनिक प्रखंड का लोकार्पण भारत सरकार के संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में 22 अगस्त, सोमवार को किया जाएगा।
कई प्रमुख जनप्रतिनिधि पहुंचेंगे कार्यक्रम में
सीसीआरटी क्षेत्रीय केंद्र उदयपुर परामर्शक ओपी शर्मा ने बताया कि इस अवसर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, बांसवाड़ा- डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा, चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, राजसमंद सांसद श्रीमती दीया कुमारी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, सीसीआरटी न्यू दिल्ली से डॉ हेमलता मोहन, बड़ी सरपंच मदन पंडित भी बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे। नए भवन का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है।
भुगङा खान अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे
सीसीआरटी नई दिल्ली के निदेशक ऋषि वशिष्ठ ने बताया कि इस अवसर पर सीसीआरटी के छात्रवृति धारक रहे व प्रसिद्ध राजस्थानी लोक संगीत कलाकार भुगङा खान अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे और स्थानीय स्कूलों के लगभग 150 बच्चों द्वारा बनाई गई शिल्प कला की आकर्षक कृतियों की एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।
शिल्प ग्राम के समीप हवाला खुर्द गांव में बना है भवन
क्षेत्रीय केंद्र के स्वयं के भवन के होने से देश भर के शिक्षकों को अधिक सुविधा से प्रशिक्षण व अन्य गतिविधियों को ज्यादा प्रभावी रूप से आयोजित किया जा सकेगा। यह भवन संस्कृति मंत्रालय के अन्य प्रकल्प शिल्प ग्राम के समीप हवाला खुर्द गांव में 2.28 हेक्टेयर में बनाया गया है।