श्रमिकों को दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी

उदयपुर 9 जुलाई। भारत सरकार के आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय एवं ग्राम पंचायत ढीकली के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला आयोजित हुई।  
कार्यक्रम संयोजक सौरभ गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में भारत सरकार के रिजनल लेबर डायरेक्टर पुनीत गौतम, बड़गांव तहसीलदार व कार्यालय मजिस्ट्रेट सुरेंद्र विश्नोई, सरपंच भूरी लाल भील, कोमन सर्विस सेंटर के जिला मैनेजर हितेश शर्मा, राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के सहायक निदेशक प्रोफेसर बालकृष्ण शुक्ला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी गिरीराज माली आदि ने सभी असंगठित श्रमिको आमजनों को केंद्र सरकार राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। असंगठित श्रमिकों हेतु सामाजिक सुरक्षा स्कीम, उनके लिए अधिकार, ई श्रमिक कार्ड, श्रमिक कार्ड, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, घरेलू हिंसा रोकथाम राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विधिक जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जनसुनवाई भी की गई और आमजनों की मौके पर ही समस्याओं के निस्ताकरण के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देश देकर सात दिन में आमजनों की समस्याओं को हल करने के लिए कहा गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!