विद्युत दुर्घटना में मृतको के आश्रितों को मुवावजा राशि प्रदान की

प्रतापगढ़ अजमेर विद्युत वितरण निगम वृत प्रतापगढ़ द्वारा जिले में विद्युत दुर्घटनाओं के कारण मृतको के आश्रितों को नियमानुसार राशि स्वीकृत कर चेक प्रदान किये गए। अधीक्षण अभियंता आर के गुप्ता ने बताया कि 03 जुलाई 2022 को पीपलखूंट के बानघाटी क्षेत्र में 11 केवी तार टूट गया था, तथा उसकी चपेट में आने से बानघाटी निवासी दो बालको रामलाल पिता भेरुलाल तथा जीतमल पिता कालीचरण की मृत्यु हो गयी थी। विभागीय जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर वृत्त स्तरीय कमेटी में दोनों के परिवार को प्रत्येक को 5 लाख राशि स्वीकृत की गई। सहायक कार्मिक अधिकारी गिरवर आमेटा ने बताया कि नानालाल निनामा पूर्व विधायक पीपलखूंट एवम संसदीय सचिव राजस्थान सरकार के निर्देश पर सुहागपुरा प्रधान भरत पारगी के हाथों विद्युत विभाग के राजेन्द्र जोशी की उपस्थिति में मृतको के परिजनों को चेक प्रदान किये गए। इसी तरह धरियावद तहसील में खरचा घाटी के क्षेत्र मे 11 केवी तार टूट गया था तथा उसकी चपेट में आने से राठोड़ो का सेमलिया निवासी विजयसिंह पिता मानसिंह की मृत्यु होने पर 05 लाख मुवावजा राशि स्वीकृत की गई। सहायता राशि का चेक मृतक की विधवा को धरियावद उपखण्ड अधिकारी बजरंग लाल स्वामी द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभाग के राजेन्द्र जोशी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!